26 फरवरी को बस संचालक करेंगे हड़ताल - छिंदवाड़ा में बस एसोसिएशन की हड़ताल
26 फरवरी को बस एसोसिएशन तरफ से सांकेतिक एक दिवसीय हड़ताल रहेगी. पेट्रोल डीजल के बढ़े दामों के विरोध में यह हड़ताल की जाएगी. कोरोना के कारण पहले से ही आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं बस संचालक ने कहा पहले से बढ़ी मंहगाई और अब डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ जाने से उनकी जीविका मुस्किल में पड़ गई है. उन्होंने कहा कि हड़ताल बसों का किराया बढ़ाने को लेकर की जाएगी.