सतना में यात्रियों से भरी बस पलटी, 12 से अधिक लोग घायल, 8 की हालत गंभीर - satna update news
सतना। सिमरिया से सतना की ओर आ रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिनमें से 8 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. कोटर थाना प्रभारी शैलेंद्र पटेल ने बताया कि यह बस सिमरिया से सतना की ओर आ रही थी. सामने से आ रहे वाहन को बचाने की वजह से यह बस पलट गई. बस चालक बस पलटते ही मौके से फरार हो गया. इस मामले पर बस चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक बस चलाने पर धारा 279, 337 के तहत मामला पंजीबद्ध कर पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है.