मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Burning Train In Morena: उधमपुर एक्सप्रेस की 2 बोगियों में लगी आग पर काबू पाया गया, 2 बोगियां जलकर खाक - madhya pradesh major train fire video

By

Published : Nov 26, 2021, 4:24 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 5:19 PM IST

मुरैना। Burning Train In Morena: मुरैना में एक्सप्रेस ट्रेन की 2 बोगियों में आग लग गई. मिली जानकारी के मुताबिक, उधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन (udhampur express train fire ) की 2 बोगी में आग लगी थी. ये दुर्घटना मुरैना और धौलपुर के बीच हेतमपुर स्टेशन के पास पहले हुई है. आग लगने से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई. उधमपुर एक्सप्रेस उधमपुर से दुर्ग जा रही थी. वहीं जिले के सरायछोला थाना इलाके के हेतमपुर स्टेशन के पास की ये आग लगने की घटना हुई है. आग लगने की घटना के बाद मुरैना और राजस्थान के धौलपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस प्रशासन के साथ ही रेलवे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. जानकारी के मुताबिक आग सबसे पहले ट्रेन के कोच नम्बर A1 में लगी थी. जिसके बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. फिलहाल आग में किसी की जान जाने की कोई खबर नहीं है, हालांकि आग से बोगी में सवार यात्रियों का लगेज पूरी तरह से खाक हो गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक ट्रेन की दोनों बोगियों में लगी आग को बुझा लिया गया है. आग में दोनों बोगियां जलकर खाक हो गई हैं. आग पर काबू पाए जाने के बाद उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन को ग्वालियर के लिए रवाना किया जा रहा है.
Last Updated : Nov 26, 2021, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details