खेत में पराली जलाना पड़ा महंगा, जलकर राख हुई 350 एकड़ में लगी फसल - Fire engine
होशंगाबाद। जिले में मंगलवार को कई जगहों पर आग लग गई. जिसके कारण इलाके में गेंहू की खड़ी फसल जलकर राख हो गई है. आग जिले के सोहागपुर, बनखेड़ी समेत कई अन्य ग्रामीण इलाकों में भी लगी है. जानकारी के मुताबिक, यह आग पराली जलाने के कारण लगी है, जिससे 350 एकड़ में लगी फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई है. आग को बुझाने के लिए ग्रामीणों और दमकल वाहनों ने कड़ी मशक्कत की है. गौरतलब है कि इलाके में किसान हर वर्ष पराली को खेत पर ही जला देते हैं, ताकि अगली फसल को जल्द लगाया जाए.