अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर - Tikamgarh
टीकमगढ़। कलेक्टर के निर्देश पर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान 12 कच्चे मकान जमींदोज किए गए और तकरीबन 2 एकड़ सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ तहसील के रामनगर ग्राम पंचायत के भगवन्तपुरा भाटा में यहां के तकरीबन 12 लोग 20 साल से सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर काफी सालों से रह रहे थे और सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से खेती कर रहे थे. कई बार नोटिस देने के बाद भी खाली नहीं कर रहे थे. इस कार्रवाई का विरोध करने वाले अतिक्रमणकारियों का कहना है कि प्रशासन ने उन्हें मौका नहीं दिया और न ही कोई नोटिस जिससे उनका काफी नुकसान हुआ है.