3 मंजिला मकान में चढ़ा सांड, बेडरूम में घुसकर पलंग पर फरमाया आराम - ghar ke bedaroom mein ghusa saand
रीवा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ऊपरहटी मोहल्ले से आज एक अजीब तरह की घटना सामने आई है. यहां पर स्थित खंडेलवाल परिवार के मकान में अचानक एक सांड घुस गया. और सीढ़ियों के माध्यम से वह मकान के तीसरे माले तक पहुंच गया. और बेडरूम में बैठकर आराम फरमाने लगा. जिसके बाद इस स्थिति को देखकर घर में रहने वाले लोग भयभीत हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद सांड को बाहर का रास्ता दिखाया. इस दौरान घर के लोगों ने ही बिस्तर पर बैठे सांड का वीडियो भी बना लिया और अब यह वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है.