अतिथि विद्वान शिक्षकों के हक के लिए सरकार से बगावत करने से भी पीछे नहीं हटूंगीः रामबाई - नीलम पार्क
भोपाल। राजधानी के नीलम पार्क में अतिथि विद्वान शिक्षकों के प्रदर्शन का पथरिया से बसपा विधायक रामबाई ने समर्थन किया है, साथ ही उन्होंने कहा कि यदि अतिथि विद्वान शिक्षकों की बात नहीं मानी जाएगी तो वो सरकार के खिलाफ ही मोर्चा खोलने में भी पीछे नहीं रहेंगी क्योंकि मामला दो-चार लोगों का नहीं, पांच हजार परिवारों का है. वहीं रामबाई को अतिथि विद्वान शिक्षकों ने अपने संगठन का संरक्षक भी नियुक्त किया है. राम बाई ने कहा कि यदि इनके हक के लिए अपनी सरकार के विरुद्ध जाना पड़ेगा तो भी वो सरकार से लड़ेंगी. साथ ही उन्होंने मंत्री बनने पर कहा कि वो विधायक से ही संतुष्ट हैं और सरकार में शामिल हैं.