एमपी उपचुनाव 2020 : क्या BSP बिगाड़ सकती है कांग्रेस-बीजेपी का गणित - बहुजन समाज पार्टी
भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में 16 सीटें ग्वालियर चंबल की हैं. उपचुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में बहुजन समाज पार्टी भी अपना दमखम दिखा रही है. ग्वालियर-चंबल की पांच सीटों पर बीएसपी मजबूत स्थिति में मानी जा रही है. इसे देखते हुए ग्वालियर-संभाग इलाके में चुनावी लड़ाई त्रिकोणीय होती दिख रही है. जिसमें एक तरफ बीजेपी तो दूसरी तरफ कांग्रेस है और बीएसपी इन दोनों दलों का समीकरण बिगाड़ने की तैयारी में है. ग्वालियर चंबल इलाके की जौरा, मेहगांव, भांडेर, अंबाह और मुरैना में मुकाबला फंसा हुआ नजर आ रहा है.