Suicide in Chhindwara: बहन ने नहीं दिया मोबाइल तो भाई ने लगा ली फांसी - छिंदवाड़ा में मोबाइल को लेकर विवाद
छिन्दवाड़ा। बालकछार गांव में बहन के द्वारा भाई को मोबाइल खेलने के लिए नहीं दिए जाने से नाराज 14 साल के भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एडिशनल एसपी संजीव कुमार ऊइके ने बताया कि बालकछार (youth suicide in chhindwara) के रहने वाले एक परिवार के घर में आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. घर में एक ही मोबाइल था. 16 साल की बहन मोबाइल देख रही थी. इसी दौरान 14 साल की उम्र के भाई ने मोबाइल मांगा. बहन ने जब मोबाइल नहीं दिया, तो दोनों के बीच में विवाद हुआ और फिर भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.