'आर्टिकल 15' के विरोध में फिर सड़कों पर उतरा ब्राह्मण समाज - protest against article 15
भोपाल। अनुभव सिन्हा निर्देशित और आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म 'आर्टिकल 15' रिलीज हो गई है. इसका विरोध ब्राह्मण समाज कर रहा है. समाज के लोग राजधानी के डीबी मॉल पहुंचे और फिल्म के विरोध में नारे लगाए. इस मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज का इस बारे में कहना है कि इस फिल्म में ब्राह्मण समाज को गलत तरीके से पेश किया गया है.