मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

VIDEO: Girlfriend को डांटने पर प्रेमी ने डॉक्टर मामा को लाठी से पीटा - खंडवा प्रेम प्रसंग मामला

By

Published : Sep 25, 2021, 8:07 AM IST

खंडवा। सुलगावं में पदस्थ पशु चिकित्सक डॉ. केसी पांचोली को लाठी से पीटने का वीडियो (Video Viral) सामने आया है. वीडियो में एक युवक बेरहमी से अस्पताल परिसर में डॉक्टर को पीटते हुए दिखाई दे रहा है. इस संबंध में धनगांव पुलिस (Dhangaon Police) ने युवक पर प्रकरण दर्ज किया है. दरअसल मामला प्रेम प्रसंग (Love Affair) का है. युवक चंद्रशेखर का सनावद में रहने वाली एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग है. युवती ग्राम सुलगांव में पदस्थ पशु चिकित्सक डॉ. केसी पांचोली की भांजी है. उन्होंने युवक के साथ भांजी को बात करते देख लिया था. इसको लेकर डॉक्टर ने भांजी को युवक से दूर रहने की समझाईस देते हुए फटकार लगाई थी. यह बात युवक को पता चल गई, जिसके बाद गुस्से में युवक ने शुक्रवार को सुलगावं के अस्पताल में प्रेमिका के मामा पर हमला (Doctor thrashed in hospital) कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details