देशज आयोजन के दूसरे दिन गुजरात के बूम बादशाह ने बटोरी खूब तालियां
होशंगाबाद। इटारसी के गांधी स्टेडियम में संगीत, नाटक अकादमी नई दिल्ली द्वारा नगर पालिका परिषद् के सहयोग से हो रहे देशज आयोजन के दूसरे दिन गुजरात के सिद्धि धमाल बूम बदशाह ने खूब तालियां बटोरी. छत्तीसगढ़ के लोक संगीत से शुरू हुए कार्यक्रम के दूसरे दिन के आयोजन में मध्यप्रदेश का सेरा नृत्य, मिजोरम का चेराव और छेहलाम, उत्तराखंड के तांदी नृत्य और कर्नाटक के पूजा कुनिथा की प्रस्तुति भी बेहद सराही गई.
Last Updated : Nov 4, 2019, 7:44 AM IST