देखें बम डिफ्यूज करने का LIVE VIDEO
सागर। सागर में सेना की बड़ी छावनी और ट्रेनिंग सेंटर होने के कारण आए दिन बम मिलते रहते हैं. मंगलवार को शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बाबूपुरा गांव में एक किसान के खेत में बने पानी के गड्ढे में बम मिला. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. खेत के मालिक ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस की बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर जब बम को डिस्पोज किया तो पूरे इलाके में धुआं ही धुआं फैल गया. बम डिस्पोजल स्क्वॉड का कहना है कि यह बम आमतौर पर युद्ध और अभ्यास के मौके पर स्मोक पैदा करने के लिए यूज होता है. हालांकि यह किसी अनजान व्यक्ति के हाथ लग जाता तो बड़ा हादसा घट सकता था.