मशहूर सिंगर जावेद अली के नगमों ने बांधा समां, गानों पर थिरकते नजर आए युवा - खरगोन
खरगोन। जिले की पौराणिक नगरी महेश्वर में चल रहे तीन दिवसीय निमाड़ उत्सव का बुधवार को समापन हो गया. इस मौके पर बॉलीवुड सिंगर जावेद अली खान ने अपने गीतों से समां बांध दिया और लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. जावेद अली करीब 9.30 बजे मंच पर आए. उन्हें देखकर युवाओं के चेहरे खिल उठे. जावेद अली ने अपने गायन की शुरुआत जोधा अकबर के गाने 'कहने को जश्न बहारा है' से की. जावेद अली का गाना सुनते ही युवाओं ने ताली बजाकर उनका अभिवादन किया. इसके अलावा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने भी गायक जावेद अली को धन्यवाद दिया.