Sonu sood ने Corona को लेकर अपर कलेक्टर संपदा सराफ से की बातचीत - viral video
सिंगरौली। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu sood) ने कोरोना काल में डिप्टी कलेक्टर संपदा सराफ से जिले में कोरोना स्थिति को लेकर बातचीत की. इस बातचीत के दौरान एक्टर ने जाना कि सराफ ने संक्रमण से जिले को कैसे निजात दिलाई. संपदा सराफ ने सोनू सूद को जिले की स्थिति के बारे में बताया. इस दौरान सोनू सूद ने संपदा सराफ सहित चार अन्य जिला प्रशासन के अधिकारियों की तारीफ भी की. वहीं संपदा सराफ ने भी सोनू सूद के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर की जा रही मदद की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया.