Body Building Championship 2021 in Ujjain: बॉडी बिल्डरों ने दिया स्वच्छता का संदेश, समझायी मास्क की महत्वता - उज्जैन में बॉडी बिल्डर को मिला इनाम
उज्जैन। कार्तिक मेला ग्राउंड में शनिवार रात कड़कड़ाती ठंड में शरीर साधकों ने नगर निगम की ओर से प्रति वर्ष होने वाली वेस्टर्न इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप (Western India Body Building Championship 2021 in ujjain)में हिस्सा लेते हुए न सिर्फ स्वच्छता का संदेश दिया. बल्कि मुंह पर मास्क लगाकर कोरोना से बचाव का संदेश देते भी नजर आए. इस दौरान शरीर साधकों ने संगीत मय धुन के साथ अपने शरीर का प्रदर्शन किया. बॉडी बिल्डिंग एसोशिएशन के कोषा अध्यक्ष शैलेन्द्र व्यास ने बताया कि चैम्पियनशिप के लिए गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ विदर्भ सहित अन्य राज्यों के 175 शरीर साधकों ने हिस्सा लिया. इस चैम्पियनशिप में कुल साढ़े तीन लाख के अलग-अलग पुरस्कार शरीर साधकों को दिए जाएंगे.