एकता दिवस पर सागर की ऐतिहासिक झील में नौका दौड़ का आयोजन - आयोजित हुई नौका दौड़ प्रतियोगिता
सागर। भारत देश के पूर्व गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती के अवसर पर सागर विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा लाखा बंजारा झील में नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें में लगभग 42 पुरुष और महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया. वही पुरुष वर्ग में डबल स्पर्धा में मोहन रैकवार और विनायक रैकवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. द्वितीय स्थान पर पीयूष रैकवार व आशु रैकवार विजयी रहे. तृतीय स्थान पर रूपकिशोर रैकवार व हेमंत रैकवार रहे. महिला वर्ग में प्रथम स्थान कुमारी निकिता रैकवार का रहा और द्वितीय स्थान पर दीपाली रैकवार और तृतीय स्थान पर रजनी रैकवार रही.