बिजली का तार टूटने पर खूनी संघर्ष, दो घायल, देखें वीडियो - ग्वालियर पुलिस
ग्वालियर। शहर के उपनगर मुरार थाना क्षेत्र के बंगाली कॉलोनी में गुरुवार शाम उस वक्त विवाद हो गया जब एक लोडिंग ऑटो से बिजली के तार टूट गए. इसे लेकर दोनों परिवारों के सदस्य आपस में उलझ गए. विवाद इतना बढ़ा कि वहां लोगों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. इसमें महिलाएं भी शामिल हो गईं. झगड़े के बाद किसी तरह मुरार पुलिस को मामले की जानकारी मिली. पुलिस ने जाकर इस मामले में चार लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.