जमीनी विवाद को लेकर में खूनी संघर्ष - बैतूल न्यूज
बैतूल। भैंसदेही थाना क्षेत्र के बारामाचा गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक किसान परिवार पर उनके ही रिश्तेदारों ने लाठियों और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में किसान परिवार का मुखिया बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे पांच लोग मिलकर किसान मोहन पर हमला कर रहे हैं. किसान के परिजन उसे बचाने की कोशिश करते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि मोहन आठोले का उसके रिश्तदारों से खेती की ज़मीन को लेकर न्यायालय ने फैसला मोहन के पक्ष में दिया. फैसले से बौखलाए उसके ही भाई और भतीजों ने मोहन और उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस ने पांच लोगों पर केस दर्ज कर लिया है.