आनंद सम्मेलन का आयोजन, अधिकारियों और कर्मचारियों ने साझा किये अनुभव - पानसेमल विकासखंड
बड़वानी। पानसेमल विकासखंड में मध्यप्रदेश शासन के आनंद विभाग के तत्वाधान में आनंद सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें कई मार्गदर्शक और आनंदक उपस्थित हुए. इस कार्यक्रम में जीवन मूल्यों को समझने और मानसिक तनाव मुक्ति के माध्यम सुझाए गए. कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए सभी आनंदको और सहयोगियों को हैंडबुक पेन, प्रशस्ति पत्र दिए गए.