धमाके के बाद थर्राई धरती, नहीं हो सकी पुष्टि - धमाका
टीकमगढ़। जिले में अचानक हुए बड़े धमाके से लोग दहल गए, लेकिन अभी तक धमाके की पुष्टि नहीं हो सकी है. इस धमाके के कारण घरों में लगी कांच की खिड़कियां हिलने लगी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कैलगुआ के पास ये ब्लास्ट हुआ है. चिकलऊआ प्लांट के ऊपर दो प्लेन उड़ रहे थे. वहीं कन्नपुर गांव में वायु सेना के जवानों से भरा हेलीकॉप्टर लैंड हुआ. इस बात की जानकारी लगते ही प्रशासन जांच में जुट गया है.