भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, कार्यकर्ताओं पर दर्ज प्रकरण खत्म करने की मांग - प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
पिछले दिनों प्रदेश सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर 5 प्रतिशत वेट लगाए जाने के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शहर में विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रदेश सरकार के दबाव में आकर सिवनी पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले दर्ज किए. इस सिलसिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर झूठे प्रकरण खत्म करने की मांग की है. वहीं अभिलाष पांडे का कहना है कि अगर पुलिस ने 7 दिनों के अंदर प्रकरण खत्म नहीं हुए तो, युवा मोर्चा विरोध प्रदर्शन करेगा.