पेट्रोल-डीजल पर लगाए गए वैट टैक्स का भाजयुमो ने किया विरोध, बाइक की निकाली अर्थी - bhopal news
भोपाल। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर वैट टैक्स बढ़ाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बाइक की अर्थी निकाल कर अपना विरोध जताया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अर्थी को आग के हवाले कर दिया. युवा मोर्चा का आरोप है कि कमलनाथ सरकार ने चुनाव के पहले वादा किया था कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम करेंगे. लेकिन उल्टा प्रदेश सरकार ने वैट टैक्स लगाकर दाम बढ़ा दिए हैं. बता दें कि प्रदेश सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 5 प्रतिशत वैट लगाने का फैसला किया.