निगम को 2 हिस्सों में बांटने को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन, राज्य सरकार का जलाया पुतला - signature campaign
भोपाल। नगर निगम को 2 हिस्सों में बांटने को लेकर बीजेपी ने राजधानी भोपाल के कई अलग-अलग स्थानों पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया. बीजेपी नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए भोपाल का बंटवारा कर रही है ना कि विकास के लिए. बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रकाश विरानी के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एमपी नगर जॉन 2 में प्रदेश सरकार का पुतला जलाकर चेतावनी दी है कि बंटवारे को रोका जाए नहीं तो आने वाले समय में बीजेपी उग्र आंदोलन करेगी.