रायसेनः प्रभारी मंत्री के स्वागत समारोह में आपस में भिड़े भाजपा कार्यकर्ता - पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार
रायसेन। प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार सोमवार को मंत्री अरविंद भदौरिया बैठक लेने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. मीटिंग से पहले प्रभारी मंत्री कार्यकताओं से मिलने भाजपा कार्यालय पहुंचे. जहां स्वागत और मंच संचालन के लिए स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार के समर्थक आपस में भीड़ गए. झगड़ा बढ़ते देख प्रभारी मंत्री और पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने कार्यकताओं को समझाकर झगड़ा शांत कराया. दरअसल स्वास्थ्य मंत्री के बीजेपी में शामिल होने के बाद से रायसेन में पूर्व मंत्री शेजवार और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के समर्थक अक्सर आपस में लड़ते दिखाई दे रहे है.