बीजेपी ने किया पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों का विरोध, फूंका सीएम कमलनाथ का पुतला - पेट्रोल के बढ़ते दामों का विरोध
विदिशा। जिले की गंजबासौदा विधानसभा में बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने पुलिस को चकमा देकर पेट्रोल के बढ़ते दामों का विरोध करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जलाया. भाजपाइयों ने पुलिस को जयस्तंभ चौक पर पुतला जलाने की सूचना दी थी, जिसके मुताबिक पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ चौक पर खड़ी हुई थी, लेकिन पुलिस को चकमा देकर शहर के सुभाष चौक पर युवा मोर्चा ने पुतला जला दिया. इस दौरान विधायक लीना जैन भी मौजूद रहीं.