BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उज्जैन में की बड़ी घोषणा, बूथ कार्यकर्ताओं को मिलेगा संपदा कार्ड - mp bjp booth management
उज्जैन। मध्यप्रदेश BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा उज्जैन दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होने कहा कि बूथ विस्तारक अभियान में जुटे हमारे सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के काम के बल पर भाजपा हर बूथ पर 51 प्रतिशत वोट हासिल करेगी. हरेक बूथ को डिजिटल, सक्षम बनाने के उद्देश्य से संचालित इस बूथ विस्तारक योजना के पूरे होने पर डिजिटल सम्पदा कार्ड दिया जाएगा. संगठन ने बूथ अध्यक्ष, बूथ महामंत्री और बी.एल.ए. इन तीनों को और पन्ना प्रमुखों को सम्मान, पहचान और दायित्व कार्ड प्रदान करेगी.