जो सदन के नियमों को ठोकर मारे वो माफी लायक नहीं: राकेश सिंह - Lok Sabha
जबलपुर। बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने आज संसद में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि जो भी नया सदस्य यहां चुनकर आता है वो संसद की पंरपराओं को समझता है. लेकिन जो चार बार चुनकर सदन में आकर बाल बुद्धि जैसा व्यवहार करे तो उसमें सदन की गलती नहीं है.
Last Updated : Feb 14, 2021, 10:53 PM IST