बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन - सिंगरौली
सिंगरौली। राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बीजेपी कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. सिंगरौली में भी बीजेपी ने अंबेडकर चौक पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया. बीजेपी का कहना है कि राफेल मामले में झूठी बातों से जनता को भ्रमित करने और पीएम मोदी की सरकार को अपमानित करने के बाद राहुल गांधी को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए.