पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाए गए वैट टैक्स के विरोध में बीजेपी का प्रदर्शन, सीएम कमलनाथ का पुतला फूंका - ग्वालियर न्यूज
ग्वालियर। पेट्रोल डीजल पर वैट टैक्स बढ़ाए जाने पर बीजेपी लगातार प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है. ग्वालियर में भी बीजेपी ने सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के नेतृत्व में सीएम कमलनाथ का पुतला जलाया गया. बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा है कि एक ओर अतिवृष्टि से लोग परेशान हैं. दूसरी ओर कमलनाथ सरकार पेट्रोल डीजल पर वैट टैक्स बढ़ाकर महंगाई का अतिरिक्त बोझ जनता के ऊपर डाल दिया है.