प्रदेश सरकार के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, लगाया वादाखिलाफी का आरोप - सिंगरौली न्यूज
सिंगरौली। किसानों की बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर बीजेपी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस अपने वचन पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है. बीजेपी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल का कहना है कि प्रदेश में सरकार ने विधानसभा चुनाव में जनता से लुभावने वादे कर सत्ता में आई, लेकिन सत्ता मिलने के बाद सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. उनका कहना है कि कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के युवाओं और किसानों के साथ छलावा किया है.