रैगांव की रानी बनीं कल्पना वर्मा, भाजपा की प्रतिमा बागरी को मात देकर 12000 वोटों से जीतीं - कांग्रेस कल्पना वर्मा
सतना। रैगांव विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की कल्पना वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी को मात देते हुए 12290 वोटों से जीत दर्ज की है. कल्पना वर्मा को 72279 मत मिले, जबकि प्रतिम बागरी को 60699 मत प्राप्त हुए. जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस में खुशी का माहौल था. कल्पना वर्मा ने इस जीत को जनता और कांग्रेस की जीत बताया.