RSS के आह्वान पर बीजेपी सांसद घर में ही लगा दिए कुटुंब शाखा - RSS
ग्वालियर में आरएसएस ने कोरोना संक्रमण के चलते सार्वजनिक रूप से शाखा में शामिल होने से बचने के लिए कुटुंब शाखा लगाने का आह्वान किया है, जिसको लेकर बीजेपी सांसद विवेक नारायाण शेजवलकर अपने परिवार सहित घर में ही कुटुंब शाखा में शामिल हुए, जिसमें उनकी पत्नी सहित परिवार के अन्य लोग शामिल हुए.