बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने बनाए गराडू - MP Mahendra Singh Solanki
वैसे तो देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी हर बार सुर्खियों में रहते हैं कभी फुटपाथ पर नाई के पास जा कर हेयर कट करवाते हैं तो कभी गरीब लोगों के हाथ ठेलों पर पहुंचकर उनसे खरीदारी करते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. सयाजी गेट के सामने सड़क किनारे लगी एक गराडू की दुकान पर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी पहुंचे उन्होंने वहां से गराडू खरीदें दिलचस्प बात यह कि उन्होंने सबसे पहले ठेले पर अपने हाथों से गराडू बनाएं व तेल में तलकर उसमें नींबू व मसाला डाल कर लोगों को खिलाया.