चुनरी यात्रा में बीजेपी विधायक ने गाए माता रानी के भजन, झूमने लगे श्रद्धालु, देखिए वीडियो - चुनरी यात्रा
देवास के खातेगांव से विधायक आशीष शर्मा ने चुनरी यात्रा का आयोजन किया. इस दौरान विधायक ने चुनरी यात्रा में माता के भजन गए. विधायक के भजन पर श्रद्धालु झूमते हुए नजर आए. खातेगांव विधायक आशीष शर्मा हर साल डाक वाली माता तक चुनरी यात्रा का आयोजन करते हैं. इस बार यह यात्रा कुसमानिया से थूरिया तक निकाली गई. यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.