बीजेपी महिला विधायक ने दिया धरना, रैली निकाल कर जताया विरोध
विदिशा। बीजेपी पूरे प्रदेश में कमलनाथ सरकार के खिलाफ आंदोलन किया. विदिशा जिले के गंजबासौदा में बीजेपी विधायक लीना जैन ने भी नगर के नेहरू चौक पर धरना दिया व रैली निकाली. नेहरू चौक पर धरना देकर एक रैली के रूप में समस्त बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ विधायक, एसडीएम कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में किसान ऋण माफी व बाढ़ से चौपट हुई फसलो के नुकसान सहित कई स्थानीय मुद्दों को भी शामिल किया गया है.