कटिया डालकर पानी की मोटर चलाओ,बिजली वालों को मैं देख लूंगा- विधायक - बिजली विभाग
मुरैना। जिले की जौरा विधानसभा से बीजेपी विधायक सूबेदार सिंह रजौधा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो ये कहते नजर आ रहे हैं कि बिजली के तार में कटिया लगाकर मोटर चलाएं, वो बिजली विभाग को देख लेंगे, बता दें कि जौरा विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण बिजली की समस्या से परेशान हैं, जिसे लेकर विधायक ने ग्रामीणों से यह बात कही, विधायक के बिजली चोरी करने के नसीहत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस बारे में चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि जनता के हित में मुझे सब कुछ मंजूर है, मैंने जनता के हित में ही बात कही थी, मेरी विधानसभा क्षेत्र के लोग पीने के पानी के लिए परेशान होंगे तो क्या करेंगे, उन्होंने कहा कि कटिया डालकर मोटर चला लें तो हमने कह दिया कि चला लो.