भाजपा विधायक ने की BHEL के दिवंगत कर्मचारियों को 50 लाख रुपए देने की मांग - भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भोपाल
भोपाल। शहर के गोविंदपुरा से भाजपा विधायक कृष्णा गौर ने कोरोना महामारी में मारे गए BHEL (भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की है. विधायक ने कहा कि इस कोरोना काल में मैं और हमारी सरकार लगातार लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. कृष्णा गौर ने कहा की गोविंदपूरा विधानसभा क्षेत्र में कोरोना पीड़ितों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए विधायक निधी से 20 लाख रुपए दिए हैं. कृष्णा गौर ने भारत सरकार से मांग की है कि BHEL के दिवंगत कर्मचारियों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए.