नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद शोक की लहर - खरगोन बीजेपी कार्यालय
खंडवा। सांसद नंदकुमार सिंह का निधन दिल्ली के मेदांता अस्पताल में मंगलवार को निधन हो गया. नंदकुमार सिंह पिछले 1 महीने से दिल्ली में भर्ती थे .11 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद के बाद भोपाल के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. ज्यादा सीरियस होने की वजह से उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. सांसद नदकुमार सिंह चौहान के निधन से खंडवा स्थित भाजपा कार्यालय में मातम पसरा रहा. सुबह से कार्यालय में बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला शुरु हो गया. सांसद का गृह नगर में अंतिम संस्कार होगा. भाजपा जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल ने बताया की दिल्ली से नंदू भैया पार्थिव शरीर भोपाल ले आया जाएगा. यहां 2 घंटे दर्शन के बाद पार्थिव शरीर को रखने के बाद खंडवा लाया जाएगा. यहां हवाई पट्टी पर दर्शन के लिए पार्थिव शरीर रखेंगे. जिसके बाद सड़क मार्ग से पार्थिव शरीर को बुरहानपुर से गृह नगर जन्म स्थान शाहपुरा ले जाया जाएगा. बुधवार को दोपहर में 1 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा.