कोविड नियमों का उल्लंघन कर बीजेपी नेता ने किए मां बगलामुखी के दर्शन - अरविंद मेनन
आगर-मालवा में नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पर बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन ने कोविड-19 गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए गर्भगृह में जाकर मां के दर्शन किए, जबकि कोरोना महामारी के चलते सभी दर्शनार्थी गर्भगृह के बाहर स्थित मुख्य हवन कुंड से दर्शन कर रहे हैं. इसके बाद मंदिर के पुजारियों का कहना है कि प्रशासन को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.