किसानों के साथ बीजेपी नेता का विरोध, अधिकारियों पर लगाया मनमानी करने का आरोप - छिंदवाड़ा न्यूज
छिंदवाड़ा। सौंसर में मंडी के बाहर खड़ी कपास की गाडियों को अंदर लेने की मांग को लेकर किसानों के साथ बीजेपी नेता राहुल मोहोड़ ने तहसील कार्यालय के अंदर बैठकर नारेबाजी कर विरोध किया. बीजेपी नेता राहुल मोहोड़ ने बताया कि सीसीआई और कृषि उपज मंडी के अधिकारियों के द्वारा कपास खरीदी में मनमानी की जा रही है. उनक कहना है कि जब तक किसानों की कपास से भरी गाड़ियां मंडी के अंदर नहीं की जाएंगी तब तक यह धरना जारी रहेगा. वहीं हंगामा बढ़ता देख अधिकारी मौके पर पहुंचे और कपास की गाड़ियों को मंडी के अंदर लिया.