बीजेपी नेता जीतू जिराती ने अस्पताल में गाया गाना, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - कैलाश विजयवर्गीय
इंदौर। बीजेपी नेता जीतू जिराती को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अस्पताल देखने पहुंचे. इस दौरान उनका हालचाल जानने के बाद कमरे का माहौल सुरमयी हो गया, इस बीच जीतू जिराती ने गाना भी गाया. गाना गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में विधायक रमेश मेंदोला भी नजर आ रहे हैं, दरअसल कुछ दिन पहले एक हादसे में जीतू जिराती घायल हो गए थे. जिसके बाद उनका ऑपरेशन हुआ है.