किसानों के मुद्दों को लेकर बीजेपी का हल्लाबोल, सरकार पर लगाए आरोप - Movement against Kamal Nath government
बुरहानपुर। प्रदेश के सभी जिलों में बीजेपी किसान आक्रोश आंदोलन कर रही है. बुरहानपुर कलेक्टर ऑफिस के बाहर भी भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं और किसानों ने धरना प्रदर्शन किया. इसमें पूर्व मंत्री विजय शाह भी शामिल होंगे. बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करने का वादा किया था, लेकिन अब बीजेपी ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस ने अपना वचन नहीं निभाया. वहीं प्रदेश में हुई अतिवृष्टि से बर्बाद फसलों का मुआवजा, बिजली बिल को आधा करने और बढ़े हुए बिल को माफ करने की मांग बीजेपी कर रही है.