नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बीजेपी ने निकाली रैली, प्रदेश सरकार पर लगाया भ्रम फैलाने का आरोप - पाकिस्तान
रायसेन। जिला मुख्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर मध्य प्रदेश सरकार पर नागरिकता संशोधन कानून को लागू नहीं करने का और उसके बारे में भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. बीजेपी नेता मुदित शेजवार का कहना है कि आम जनता से अपील करते हैं कि वह किसी भी भ्रम में ना रहें और नागरिकता संशोधन अधिनियम भारत में रह रहे लोगों के लिए नहीं बल्कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यकों के लिए है.