ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई कांग्रेसी कर रहे CAA का समर्थनः पूर्व मंत्री - पूर्व मंत्री रामपाल सिंह
रायसेन में नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में रैली निकाली गई, जिसमें शामिल होने पहुंचे पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने CAA पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई कांग्रेस के नेता इस कानून का समर्थन कर रहे हैं. कांग्रेस अब देश में अपनी ओछी राजनीति के लिए जनता को भड़का रही है. जिसमें काफी संख्या में जिले भर से आए नागरिकों ने भाग लिया. ये रैली लोगों में CAA के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी.