पानी पर रार! बोरिंग को लेकर कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प - इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ता
इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में विधायक निधि से एक बोरिंग करवाया जा रहा था. इस बात की जानकारी कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं को लगी तो दोनों पक्ष आमने-सामने आकर खड़े हो गए. इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस से जुड़े हुए कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. झड़प में दो कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें लगी हैं. जिन्हें इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. वहीं पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.