नदियों के नाम पर बनी टीमों ने लिया जैव विविधता क्विज में हिस्सा - हरदा के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में जैव विविधता क्विज
हरदा। मध्यप्रदेश जैव विविधता बोर्ड के निर्देशन में जिला मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में जैव विविधता को लेकर वन विभाग के द्वारा क्विज का आयोजन किया गया. इस क्विज में जिले के 50 स्कूलों हिस्सा लिया. कलेक्टर एस विश्वनाथन की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल टीमों को जिले की प्रमुख नदियों के नाम दिए गए. क्विज में उत्कर्ष विद्यालय खिरकिया पहले, शांति निकेतन स्कूल छीपाबड़ दूसरे और सेंट मैरी स्कूल तीसरे स्थान पर रहा. इस दौरान जिला पंचायत CEO लोकेश कुमार जांगिड़, डिप्टी कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या विद्यार्थी मौजूद रहे.जिला स्तर पर चयनित टीम को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा.