इलाज करवाने भोपाल पहुंचे शख्स से 50 हजार की लूट, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात - आरोपी गिरफ्तार
लॉकडाउन खत्म होते ही राजधानी भोपाल में लूट की वारदातें फिर से शुरू हो गई हैं. लालघाटी इलाके के कोहेफिजा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निजी हॉस्पिटल के पास से 55 वर्षीय शख्स से दो बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने युवक से पचास हजार रुपए लूट लिए. लूट की ये पूरी वारदात पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि, पीड़ित नरसिंहगढ़ से भोपाल इलाज करवाने आया. लूट की इस वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है.