बिजावर पुलिस ने कार से जब्त की 15 पेटी शराब, 45 हजार रुपए बताई जा रही कीमत - 15 cases of liquior
छतरपुर। मुखबिर की सूचना पर जिले के बिजावर थाना पुलिस ने एक कार से 15 पेटी अवैध शराब जब्त की है, जिसकी कीमत 45 रुपए हजार बताई जा रही है. कार गुलगंज मार्ग की ओर जा रही थी.