पूर्व सीएम कमलनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक, हेलीकॉप्टर तक बड़ी संख्या में पहुंचे लोग - Kamal Nath's air tour
शिवपुरी। जिले में शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली, शिवपुरी की हवाई पट्टी पर कमलनाथ का जो हेलीकॉप्टर था, वहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और पुलिस तमाशबीन की तरह देखती रही. हवाई पट्टी पर कमलनाथ का हेलीकॉप्टर जिस जगह रखा था वहां हेलीकॉप्टर की पंखुड़ी चल रही थी और वहां पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए. हेलीकॉप्टर तक पहुंचे लोगों को रोकने के लिए पुलिस ने कोई प्रयास नहीं किए. लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए. इस दौरान कोई बड़ा हादसा हो सकता था. बता दें कि कमलनाथ शनिवार को शिवपुरी पहुंचे थे. जहां उन्होंने शिवपुरी जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा किया. इस दौरान उनके द्वारा हवाई पट्टी पर पत्रकारवार्ता भी की गई.